पंजाब ने केकेआर को दिया 192 का लक्ष्य

Updated: Sat, Apr 01 2023 18:15 IST
Image Source: IANS

भानुका राजपक्षे (50) के शानदार अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रभसिमरण सिंह ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। कप्तान शिखर धवन और राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

जितेश शर्मा 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिखर धवन 29 गेंदों में छह चौकों के सहारे 40 रन बनाकर थोड़ी देर बाद आउट हो गए। पंजाब का चौथा विकेट 15वें ओवर में गिरा।

सिकंदर रजा 13 गेंदों में 16 रन बनाकर 168 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन ने 17 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन और शाहरुख खान ने सात गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। वरुण ने अपने चार ओवर में 26 और उमेश ने 27 रन दिए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें