VIDEO : 'प्लेयर्स को देसी मुर्गी के इंजेक्शन लगाए जाएं', मोहम्मद हफीज़ ने लिए अपनी ही टीम के मज़े
एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के बाद अब भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बारी है। दोनों टीमें दूसरी बार इस टूर्नामेंट में आमने सामने होंगी। इससे पहले ग्रुप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी ऐसे में पाकिस्तान भारत से बदला लेने के इरादे से उतरेगा।
हालांकि, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाड़ी एक के बाद चोटिल होते जा रहे हैं। एशिया कप की शुरुआत से पहले शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर पहले ही चोट के चलते बाहर थे। इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में नसीम शाह भी क्रैम्प्स के चलते लड़खड़ाते हुए बाहर गए थे लेकिन वो जल्द फिट हो गए थे लेकिन अब इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग चुका है। तेज़ गेंदबाज़ शाहनवाज धानी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
इस टूर्नामेंट में लगातार चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही पाकिस्तानी टीम पर पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, इन्हें देसी मुर्गी के इंजेक्शन लगवाने चाहिए। एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान प्रोफेसर साहब ने कहा, 'टीम मैनेजमेंट से मैं अपील करूंगा कि तमाम प्लेयर्स को देसी मुर्गियों के टीके लगवाएं, दो-दो मैच खेलते हैं उसके बाद ये लोग चोटिल हो जाते हैं। जिन प्लेयर्स को लेकर कहा जाता है कि ये तो तैयार हैं, लेकिन जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं तो दो मैच खेलने के बाद उसकी फिटनेस खराब हो जाती है।'
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
हफीज़ का ये बयान सुनकर उनके साथ बैठे बाकी गेस्ट भी हंसने लगे। देखते ही देखते उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और भारतीय फैंस ने इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया।