बैन झेल चुके मोहम्मद हसनैन एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम में हुए शामिल,शाहीन अफरीदी की जगह मिला मौका

Updated: Mon, Aug 22 2022 14:03 IST
Image Source: Google

चोटिल शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जगह मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिेकट बोर्ड ने सोमवार (22 अगस्त) को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। हसनैन फिलहाल द हंर्डेड टूर्नामेंट में ओवल इनविजिबल्स टीम के लिए खेल रहे हैं। 

22 साल के हसनैन ने पाकिस्तान के लिए अब तक 18 टी-20 इंटरनेशऩल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी 2022 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते हसनैन की गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया था। जून में आईसीसी ने उनका यह बैन हटा दिया था। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के काऱण एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें चार से छह हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है। अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। 

पाकिस्तान एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। 

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें