आईपीएल खत्म होते ही एक और क्रिकेट लीग खेला जाएगा, कार्यक्रम घोषित

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

4 अप्रैल, अहमदाबाद (CRICKETNMORE)। आईपीएल के तर्ज पर भारत में एक और क्रिकेट लीग की शुरूआत होने वाली है। गौरतलब है कि जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से कई क्रिकेट लीग आ चुके हैं। 

ऐसे में मोहम्मद कैफ और रमेश पोवार ने गुजरात प्रीमियर लीग के लॉन्च का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह क्रिकेट लीग 28 मई से 10 जून तक खेला जाएगा।

इस लीग के मैच गुजरात के 3 अलग-अलग शहरो में आयोजित किए जाएगे। सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में गुजरात प्रीमियर लीग का आयोजन होगा।

गुजरात प्रीमियर लीग में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ओवैश शाह, हर्शेल गिब्स, मखाया नतिनी, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्र्यू साइमंड्स, एलिस्टेयर कैंपबेल, रिकार्डो पॉवेल, डिनो बेस्ट, मैथ्यू होगार्ड, चार्ल्स कवेंट्री, फरवीज महरूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन केंप जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होने वाले हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि गुजरात प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 51 लाख और रनर्स अप को 21 लाख रुपए दिए जाएंगे। गौरतलब है कि गुजरात प्रीमियर लीग के मुख्य आयोजक लक्सरीमाइंड्स के निदेशक धर्मांग एस दलाल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें