'मैंने पिच का रंग बदलते देखा है', मोहम्मद कैफ बोले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ हैं वर्ल्ड कप हार के जिम्मेदार

Updated: Sun, Mar 17 2024 10:51 IST
'मैंने पिच का रंग बदलते देखा है' मोहम्मद कैफ बोले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ हैं वर्ल्ड कप हार के (Image Source: Google)

साल 2023 यानी पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल (ODI WC 2023 Final) खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम भारत को 6 विकेट से हराकर करारी शिक्सत दी। फाइनल में मिली हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए जिसमें पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भी शामिल थे।

मोहम्मद कैफ ने लंबे समय बाद अब भारत की हार पर अपना दिल खोला है। कैफ का मानना है कि घरेलू कंडीशन का फायदा उठाने के चक्कर में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने अति कर दी जिस वजह से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बेहद स्लो पिच देखने को मिला और भारत ये मैच हार गया।

मैंने पिच का रंग बदलते देखा

मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप में भारत की हार पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा, 'एक इमोशन भी था। हम 2003 में ऑस्ट्रेलिया से हारे थे। मैं वहां तीन (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) दिन था। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शाम को आए। पिच पर गए घूमा कैसा पिच है। ये तीन दिन लगातार हुआ। मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है। ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस हैं और स्टार्क हैं। इनके पास तेज गेंदबाज़ी है इसलिए उन्हें स्लो पिच दो और 100 प्रतिशत वहां गलती हुई। चाहे लोग कितना भी बोले कि क्यूरेटर अपना काम करता है हम कुछ नहीं बोलते ये सब बकवास है।'

घरेलू कंडीशन का फायदा उठाने के चक्कर में हार गया इंडिया

Also Read: Live Score

मोहम्मद कैफ ने ये भी कहा कि भारतीय टीम घरेलू कंडीशन का फायदा उठाने के चक्कर में कुछ ज्यादा कर बैठी और उन्होंने ज्यादा स्लो पिच तैयार करवा दिया। कमिंस चेन्नई में पहले बैटिंग करके भारत से स्लो पिच पर हार गए थे जिस वजह से उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में पहली बॉलिंग की और ये मैच जीत गए। कैफ का मानना है कि अगर इंडियन टीम अपनी ताकत पर खेलती और स्पाट पिच पर वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो इंडियन टीम ये मैच आसानी से जीत पाती। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन टीम के पास बुमराह, जडेजा, कुलदीप जैसे शानदार गेंदबाज़ मौजूद थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें