'मुझे केएल राहुल की जगह आना है, विराट कोहली को रिप्लेस करना है मुझे', कैैफ ने किया हुडा के बयान को डिकोड

Updated: Wed, Nov 23 2022 12:23 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था लेकिन इसके बावजूद दीपक हुडा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी की भूमिका दी गई। ऐसे में कारण बहुत स्पष्ट है, टीम प्रबंधन ने ये स्पष्ट कर दिया है कि टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए यदि हुडा को प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करनी हैो तो बेहतर होगा कि वो फिनिशर के रूप में अच्छा काम करें।

नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले हुडा से उनके पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछा गया। तब बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने कहा कि वो नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करना पसंद करेंगे क्योंकि भारत के लिए 'लीजेंड' (विराट कोहली) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और इसीलिए टॉप ऑर्डर में कोई जगह नहीं होने के कारण वो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। अब हुडा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि हुडा शायद थोड़ा डरे हुए थे इसीलिए वो कह नहीं पाए कि वो भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

कैफ ने प्राइम वीडियो पर बोलते हुए कहा, "वो थोड़ा अटक गए थे, उनको अटकना नहीं है, उनको बोलना है कि मुझे ऊपर खेलना है। मैं भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं, मुझे खेलना है। केएल राहुल की जगह आना है मुझे, विराट कोहली को रिप्लेस करना है। उनको बोलना पड़ेगा, वो डर गए थोड़ा। वो बोल गए टॉप 3 नहीं मैं नीचे ही ठीक हूं। उन्हें घबराना नहीं है। मुझे टॉप थ्री में खेलना है, ये अगर उनकी मानसिकता होगी तो ही उनके लिए फायदा है।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे चलकर हुडा भारत के लिए खेलते हैं या नहीं और अगर खेलते हैं तो उनका रोल क्या होगा ? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हमें आने वाले कुछ समय में मिल जाएंगे लेकिन इतना तय है कि हुडा अगर भारत के लिए खेलेंगे तो उन्हें बॉलिंग में भी अपनी भूमिका निभानी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें