शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन होना चाहिए Champions Trophy में दूसरा ओपनर? सुनिए क्या बोले  Mohammad Kaif

Updated: Fri, Jan 17 2025 12:40 IST
Image Source: Google

19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने रोहित शर्मा के ओपनर पार्टनर के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) में से एक का चुनाव किया है।

दरअसल, भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि शुभमन गिल के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दूसरे ओपनर के तौर पर चुना जाना चाहिए। मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और यशस्वी जायसवाल के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके सेलेक्शन पर अपना खुला सर्मथन रखा।

मोहम्मद कैफ ने कहा, 'शुभमन गिल को हटाने से पहले सेलेक्टर्स को उनके आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए। ODI में गिल का 58 का औसत है। 23 साल की उम्र में उन्होंने ODI में डबल सेंचुरी मारी है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी ये कारनामा किया है, लेकिन 22-23 साल की उम्र में किसी नए खिलाड़ी ने, बहुत सारे प्लेयर्स ने ऐसा काम नहीं किया है, आप रिकॉर्ड उठाकर देख लेना।'

वो आगे बोले, 'शुभमन गिल ODI के बेस्ट प्लेयर हैं। सेलेक्टर्स के मन में अगर गिल के लिए कोई डाउट आ रहा है तो उसे रखो, रात में सो जाओ और सुबह वो भूल जाओ। शुभमन गिल जैसा खिलाड़ी आपको नहीं मिलेगा, खास तौर पर वाइट बॉल क्रिकेट में।'

इसके बाद उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा के साथ पूरा योगदान दिया है। जो प्लेयर पका-पकाया है उसे डाउट में नहीं डालना चाहिए। मैं तो अभी कहता हूं, उन्हें फोन करके बोल दिया जाना चाहिए कि इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल चाहे अच्छा खेले या फिर उनकी जगह कोई और ओपनिंग कर ले, लेकिन जब चैंपियंस ट्रॉफी आएगी जो कि एक दबाव वाला टूर्नामेंट है, वहां शुभमन गिल का ओपनिंग करना बनता है। उनके रिकॉर्ड्स शानदार हैं।' 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें