World Cup में रोहित शर्मा का ट्रंप बनेगा ये गेंदबाज, ODI फॉर्मेट में कर चुका है 141 बल्लेबाजों का शिकार
आगामी वनडे वर्ल्ड कप बेहद नज़दीक है। इस साल यह मेगा इवेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगा और पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम यह टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि उन्हें घरेलू परिस्थितियों का भी खूब साथ मिल सकता है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी भविष्यवाणी करके भारतीय टीम के उस प्लेयर का नाम बताया है जो कप्तान रोहित शर्मा के लिए टूर्नामेंट में ट्रंप साबित होगा।
दरअसल, हाल ही में मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया। उन्होंने रोहित शर्मा और कुलदीप यादव की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। वह सभी प्रकार के बल्लेबाजों के खिलाफ समान रूप से प्रभावी हैं। उनके 141 ओडीआई विकेट में से 81 दाएं हाथ के और 60 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है।'
बता दें कि बीते समय में भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर खूब भरोसा जताया है। कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल से ऊपर टीम में चुना गया है, जो कि वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कैसा रहता है।
Also Read: Live Score
2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर,सूर्यकुमार यादव।