मोहम्मद नबी ने फील्डिंग में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के 14 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Oct 08 2021 22:18 IST
Mohammad Nabi is now the first ever fielder to claim 5 catches in an IPL innings (Image Source: BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) नें मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में अपनी फील्डिंग से इतिहास रच दिया। नबी ने इस मुकाबले में कुल 5 कैच लपके, जो कि एक आईपीएल सीजन में किसी भी फील्डर द्वारा लपके गए सबसे ज्यादा कैच हैं। 

नबी ने मुंबई के पांच खिलाड़ियों ,  रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेम्स नीशम, क्रुणाल पांड्या और नाथन कुल्टर नाइस का कैच लपका। 

बतौर विकेटकीपर भी आईपीएल के इतिहास में इससे पहले एक बार ही ऐसा हुआ था। आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए कुमार संगाकारा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में विकेटकीपिंग करते हुए पांच कैच लपके थे। 

नबी को इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। विलियमसन पूरी तरह फिट नहीं थे। उनकी जगह मनीष पांडे को टीम की कमान सौंपी गई थी। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में ईशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। यह यूएई में किसी आईपीएल मुकाबले में बना सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं मुंबई का भी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें