VIDEO : 'ऐसा लगा कि हम वर्ल्ड कप जीतकर कराची एयरपोर्ट से निकल रहे हैं', इंडियन फैंस के वेलकम से रिजवान हुए गदगद
पाकिस्तान को शुक्रवार (29 सितंबर) को हैदराबाद में वनडे विश्व कप के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए, पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए, जबकि कप्तान बाबर आजम ने 80 रन बनाए। बाद में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र की 97 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत 43.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में बेशक पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उनके लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स भी सामने निकल आए और उन्हीं में से एक पॉजीटिव रहा पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का शतक बनाना। इस शतकीय पारी के बाद रिजवान ने पाकिस्तान की हार पर तो बोला ही साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम के आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए हैदराबाद के लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से रिजवान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इस वार्मअप मैच के बारे में बात कर रहे हैं और आखिर में वो भारतीय फैंस की तारीफ कर रहे हैं। रिजवान कहते हैं, "हवाई अड्डे पर ही भारतीय दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया, ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तान में हमारे प्रशंसक हमें प्यार करते हैं। हमारा भारत में शानदार स्वागत किया गया। जैसे हमने पाकिस्तानी फैंस के दिलों में हमारे लिए मोहब्बत देखी है वैसे ही इनके दिलों में भी वो मोहब्बत थी। जैसे ही हम एयरपोर्ट से बाहर निकले तो यकीन करें, हमें तो ऐसा लगा कि हम वर्ल्ड कप जीतकर कराची या लाहौर के एयरपोर्ट से निकल रहे हैं और सारी हमारी पाकिस्तानी आवाम आई हुई है।"
Also Read: Live Score
आगे बोलते हुए रिजवान ने कहा, "मैंने बाकी प्लेयर्स से भी पूछा, जब हम एंटर हुए तो एक अलग सी फिज़ा थी। कुछ प्लेयर्स ने तो ये भी कहा कि हमें गूज़बम्प्स भी आए। जैसा स्वागत इंडिया वालों ने किया है, वो हमेशा याद रहेगा और इंशाअल्लाह, जब इंडिया वाले पाकिस्तान आएंगे तो हमारी आवाम इससे ज्यादा मोहब्बत देगी।"