'इंडिया को हराना वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं है', मोहम्मद रिजवान का IND-PAK मैच को लेकर बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें किसी भी फॉर्मैट में भिड़ें वो मुकाबला दोनों टीमों के लिए जीतना लाज़मी हो जाता है और जब बात होती है वर्ल्ड कप में टक्कर की तो इन दोनों देशों के फैंस यही कहते हैं कि बेशक वर्ल्ड कप ना जीतो लेकिन एक दूसरे से हार नहीं मंजूर है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते हैं, तो इस सवाल का जवाब है ना।
इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने जा रहा है और ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका मकसद भारत को हराना नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप जीतना है।
मोहम्मद रिजवान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत के खिलाफ जीत को खिताब जीतने के बराबर का दर्जा दिया जाता है, लेकिन भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतना नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप जीतना हमारा सबसे बड़ा मकसद है।'
Also Read: Live Scorecard
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान को इस साल एशिया कप 2023 में टकराना है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ उनकी सरज़मीं पर नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। यानि इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 के फाइनल तक पहुंचे तो फैंस को वर्ल्ड कप से पहले ही तीन भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिल जाएंगे। वहीं, एशिया कप को सभी एशियाई टीमें वर्ल्ड कप की ड्रेस रिहर्सल भी समझ सकती हैं।