'ऑस्ट्रेलिया दौरे से मोहम्मद सिराज मजबूत और बेहतर हुए', खिलाड़ी को लेकर सुनील गावस्कर का बयान

Updated: Wed, May 19 2021 20:42 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद से और बेहतर हुए हैं।

गावस्कर ने इसके लिए आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलते हुए सिराज के प्रदर्शन का हवाला दिया। गावस्कर ने स्पोटर्सस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, "आस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद से मोहम्मद सिराज और मजबूत तथा बेहतर हुए हैं। वह अपना आखिरी ओवर भी ऐसे फेंकते हैं, जैसे पहला ओवर फेंक रहे हों।"

सिराज ने आईपीएल 2021 में बेंगलोर के लिए छह विकेट लिए थे। लेकिन कोरोना के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने इस साल की शुरूआत में भी ऑस्ट्रेलिया में भारत की 2-1 की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी।

गावस्कर ने आगे लिखा, "आरसीबी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, एबी डिविलियर्स ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की, युवा बल्लेबाज देवदस्त पडीक्कल ने शानदार शतक बनाया और वह भविष्य में सभी फॉर्मेट के लिए एक अच्छी संभावना है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें