'भूल जाइए कि दिल्ली के खिलाफ भी खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर', मोहम्मद कैफ का बयान सुुनने लायक

Updated: Sat, May 21 2022 16:00 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम अर्जुन तेंदुलकर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में भी मौका नहीं देगी। रोहित शर्मा की टीम आईपीएल 2022 का अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने को तैयार है और वो चाहेंगे कि अपने अभियान का अंत सुखद अंदाज़ में करें।

दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कई विशेषज्ञों ने कहा है कि मुंबई के पास युवा अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में पदार्पण करने का एक अच्छा मौका है। हालांकि कैफ का इस मामले पर अलग मत है और 41 वर्षीय कैफ को लगता है कि मुंबई की टीम को अभी तक अर्जुन पर भरोसा नहीं हो पाया है और यही कारण है कि उन्हें दिल्ली के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए, कैफ ने 'जूनियर' तेंदुलकर को लेकर कहा, “अगर मुंबई को लगता कि अर्जुन तेंदुलकर तैयार हैं, तो वो अब तक उसे मौका दे चुके होते। मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि उन्हें अभी भी अपने खेल पर काम करने की जरूरत है। एक खिलाड़ी को आजमाने के लिए एक कप्तान आखिरी गेम तक इंतजार क्यों करेगा? अगर वो काफी अच्छा होता, तो वो पहले ही प्लेइंग इलेवन में होता। मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा ऐसे कप्तान हैं जो किसी खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए आजमाएंगे क्योंकि ये आखिरी मैच है। MI अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ जाना चाहेगा और इस मैच को जीतने की कोशिश करेगा। ”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

कैफ के इस बयान में कितनी सच्चाई है, इसका पता तो दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के टॉस में पता चल जाएगा। लेकिन अगर इस मैच में भी अर्जुुन को मौका नहीं मिला तो छोटे तेंदुलकर के फैन्स को एक बार फिर से बड़ा झटका लगेगा और फिर ये सवाल उठेगा कि क्या कभी अर्जुन को आईपीएल में मौका मिलेगा भी या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें