IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास,महान कपिल देव और जहीर खान के खास क्लब में हुए शामिल
28 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास कीर्तिमान बना दिया।
मोहम्मद शमी ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पैट कमिंस को बोल्ड किया। इसके साथ ही उन्होंने विदेशी धरती पर अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। शमी यह कारनामा करने वाले भारत के 10वें गेंदबाद और पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं।
शमी से पहले तेज गेंदबाज कपिल देव, जहीर खान, इशांत शर्मा औऱ जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए यह कारनामा किया है।
शमी भारत के लिए अपना 39वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने भारत में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 40 विकेट मिले हैं। वहीं विदेशी धरती पर खेले गए मुकाबलों में 28 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं।