मोहम्मद शमी की अपील: 'रिवर्स स्विंग के लिए सलाइवा बैन हटाए ICC'

Updated: Wed, Mar 05 2025 18:01 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने रिवर्स स्विंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ICC से अपील की है कि गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए ताकि तेज गेंदबाज फिर से रिवर्स स्विंग का पूरा फायदा उठा सकें।

क्या कहा शमी ने?
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए शमी ने कहा, "हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि गेंद को रिवर्स कर सकें, लेकिन जब तक सलाइवा का इस्तेमाल नहीं होगा, तब तक असली स्विंग नहीं मिलेगी। हमने अपील की है कि इसे वापस लाया जाए, इससे गेंदबाजों को काफी फायदा होगा।"

बुमराह की गैरमौजूदगी में बढ़ी जिम्मेदारी
शमी ने यह भी माना कि चोट के कारण जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन पर ज्यादा दबाव है, लेकिन वह इसे एक चुनौती के तौर पर ले रहे हैं। हरषित राणा और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शमी नई गेंद से आक्रमण की कमान संभाल रहे हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में वह 8 विकेट चटका चुके हैं और शानदार लय में दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, "जब टीम में  मुख्य तेज गेंदबाज न हों, तो आपको ज्यादा जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। मैं अपनी लय वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं और टीम को जिताने के लिए 100% देने को तैयार हूं।"

रिवर्स स्विंग क्यों जरूरी?
ODI क्रिकेट में दो नई गेंदों के नियम के कारण रिवर्स स्विंग लगभग गायब हो चुकी है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह हथियार अभी भी कई गेंदबाजों के लिए कारगर है। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद से गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग निकालने में दिक्कत हो रही है। शमी का मानना है कि अगर यह नियम हटेगा, तो तेज गेंदबाजी का रोमांच फिर से लौटेगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब देखना होगा कि ICC शमी की इस अपील पर ध्यान देता है या नहीं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें