World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने 5 के पंच से रच डाला इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Updated: Sun, Oct 22 2023 19:14 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रविवार (22 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपने बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच डाला। इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे शमी ने अपने कोटे के 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने विल यंग,डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

शमी वर्ल्ड कप में दो बार पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए थे। 

तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 12 मैच के बाद शमी से वर्ल्ड कप इतिहास में 36 विकेट हो गए हैं। इस मामले में शमी ने पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। जिन्होंने वर्ल्ड कप में 18 पारियों में 31 विकेट लिए थे। 

बता दें कि भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम है। इस टूर्नामेंट में जहीर ने 23 पारियों में और श्रीनाथ ने 33 पारियों में 44 विकेट लिए थे।

साथ ही शमी वर्ल्ड कप में 12 मैच बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

Also Read: Live Score

शमी का मौजूदा वर्ल्ड कप में यह पहला मैच था। इस मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए। चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह शमी को टीम में मौका मिला। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें