भारत के स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन, टीम इंडिया को छोड़कर पहुंचे घर

Updated: Fri, Jan 27 2017 15:22 IST
मोहम्मद शमी ()

27 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बुरी खबर आई है। भारत के स्टार गेंदबाज के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद काफी दिनों से बिमार चल रहे थे। 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं युवी और धोनी

 पिछले दिनों मोहम्मद शमी ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर पोस्ट करके दी थी। इसके बाद ट्विटर पर ही मोहम्मद शमी ने पिता की हालत सुधरने की भी सूचना क्रिकेट फैन्स को दी थी।

पिता की हालत में सुधार होने के बाद उनके अस्पताल से घर भी पहुंचा दिया गया था। जिसके बाद मोहम्मद शमी ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु चले भी गए थे। लेकिन गुरुवार की रात मोहम्मद शमी के पिता को एक बार फिर से दिल का दौरा पड़ा और हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में रात 10 बजे शमी के पिता ने अंतिम सांस ली। डेविड वॉर्नर का एक और बड़ा कारनामा, वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

खबरों की माने तो मोहम्मद शमी को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वो कानपुर से अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं।  पहले टी- 20 में भारत को हराकर इंग्लैंड ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें