टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी इस टेस्ट सीरीज से भी हुए बाहर!
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल से क्रिकेट से दूर हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वह भारत के लिए आखिरी बार खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान शमी को टखने में चोट लगी थी, जिसकी इस साल फरवरी में सर्जरी हुई थी।
33 साल के शमी उसके बाद से रिकवरी की प्रकिया से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम मैनेजमेंट वह भविष्य की चुनौतियों के लिए उनकी फिटनेस सुनिश्चित करना चाहता है।
शमी फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं और अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। उत्साहजनक संकेतों के बावजूद टीम मैनेजमेंट कथित तौर पर सतर्कता बरत रहा है। क्योंकि वह इस साल के अंत में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट रहें।
इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार शमी की नेशनल टीम में वापसी की कोई जल्दी नहीं है। 6 महीने पहले सर्जरी करवाने वाले इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में एनसीए में गेंदबाजी फिर से शुरू की है। उनका ध्यान धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाने पर है जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो सकें।
शमी के 11 अक्टूबर को होने वाले रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में वापसी करने की संभावना है। इससे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनके शामिल होने का रास्ता साफ हो जाएगा। जिससे उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा औऱ तीसरा टेस्ट खेलने की संभावना बने। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी। इससे पहले भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना कम है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर टीम मैनेजमेंट उन्हें और आराम देना चाहता है।