BCCI ने किया ऐलान, मोहम्मद शमी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में हुए शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं औऱ वॉर्मअप मैचों से पहले वह भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजने की जानकारी भी बोर्ड ने साझा की।
शमी ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले वर्ष यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। वहीं इस वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनके सबसे छोटे प्रारूप में खेलने की संभावना उस वक्त समाप्त हो गई जब वे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली टी-20 सीरीज से पहले ही कोरोना के शिकार हो गए। इसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ दक्षिण अफ्ऱीका के विरुद्ध सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा।
शमी काफी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा चुके हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में जीती गई दो टेस्ट सीरीज जीत में शामिल रहने के साथ साथ 2015 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं, जहां वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल थे। हालांकि शमी ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ़ एक ही टी-20 मुकाबला खेला है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Cricket Scorecard
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।