मोहम्मद शमी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, हसीन जहां ने पिता को बेटी की जिंदगी से किया 'बेदखल'

Updated: Tue, Feb 02 2021 18:43 IST
Mohammed Shami and hasin jahan (image source: google)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। मोहम्‍मद शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। बीते दिनों शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद काफी विवाद भी खड़ा हुआ था।

हालांकि हसीन जहां से विवाद के बाद भी मोहम्मद शमी अपनी छोटी बच्ची आयरा के काफी करीब हैं। मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी बच्ची की तस्वीर भी पोस्ट करते रहते हैं। 26 जनवरी के मौके पर भी शमी ने अपनी बच्ची का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि मेरी बच्ची आयरा शमी उर्फ बेबो मुझे तुमपर गर्व है।'

अब हसीन जहां ने आयरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बेटी के सरनेम को बदलने की जानकारी दी है। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के सरनेम की जगह अपनी बेटी के नाम के साथ अपना सरनेम लिखा है। फोटो के कैप्शन में हसीन ने लिखा, 'आयरा जहां' निश्चित तौर पर यह खबर मोहम्मद शमी के लिए दिल तोड़ने वाली होगी।

बता दें कि शमी हसीन जहां से पहली बार 2012 में आईपीएल के मैच के दौरान मिले थे। हसीन जहां केकेआर की चीयरलीडर रह चुकी हैं जब शमी केकेआर टीम का हिस्सा थे। 2014 में शमी ने हसीन जहां से शादी कर ली थी। बाद में दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें