Mohammed Siraj बने कप्तान, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद संभालेंगे इस टीम की कमान

Updated: Thu, Jan 15 2026 09:52 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाकी बचे सीजन के लिए हैदराबाद की रणजी ट्रॉफी टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जी राहुल सिंह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हैदराबाद इस सीज़न के अपने बाकी दो मैचों में 22 और 29 जनवरी को अपने होम ग्राउंड पर मुंबई और छत्तीसगढ़ का सामना करेगा।

सिराज फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वड़ोदरा में खेल गए पहले मैच में सिराज ने 2 विकेट लिए थे और राजकोट में हुए दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। 

हैदराबाद रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी में 13 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जिससे उनके क्वार्टर-फाइनल में क्वालिफाई करने की संभावना बहुत कम है।

पहले हैदराबाद की कप्तानी तिलक वर्मा के पास थी। जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन अब चोट और सर्जरी के कारण पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। 

देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के अनुभव के चलते सिराज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

घर और बाहर दोनों जगह सिराज भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं। उन्होंने पिछले साल हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई की थी। 

सिराज ने मौजूदा रणजी सीजन में अभी तक हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह टीम का हिस्सा थे औऱ चार मैच में सात विकेट लिए थे। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए 3 मैच में 3 विकेट लिए थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

सिराज रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए आखिरी बार जनवरी 2025 में विदर्भ के खिलाफ खेले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें