वनडे में फिर से नंबर वन बने मोहम्मद सिराज, नंबर 9 से सीधा बने नंबर वन

Updated: Wed, Sep 20 2023 14:11 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में गेंद से कहर बरपाने के बाद मोहम्मद सिराज को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा हुआ है। भारत का ये तेज गेंदबाज एक बार फिर से गेंदबाजों की आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गया है। मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर छह विकेट लिए थे और इसी प्रदर्शन के चलते वो एक बार फिर से नंबर वन बन गए हैं।

सिराज ने पहली बार इस साल जनवरी में नंबर वन का स्थान हासिल किया था और मार्च में जोश हेज़लवुड ने एक बार फिर से उनसे नंबर वन की कुर्सी छीन ली थी लेकिन एशिया कप फाइनल में अपने यादगार प्रदर्शन के बाद सिराज ने आठ स्थानों की छलांग लगाई और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर एक बार फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।

सिराज के इस समय 694 रेटिंग पॉइंट हैं और वो दूसरे नंबर पर मौजूद हेजलवुड (678) से 16 रेटिंग अंक आगे हैं। ऐसे में हेजलवुड के लिए सिराज को पकड़ पाना अब आसान नहीं होगा। इन दोनों के बाद नंबर तीन पर 677 रेटिंग अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट आते हैं जो इस समय 677 रेटिंग अंकों पर हैं और नंबर दो की कुर्सी से ज्यादा दूर नहीं हैं।

Also Read: Live Score

नंबर 4 और 5 पर अफगानिस्तान के दो स्टार स्पिनर्स का कब्जा है। नंबर 4 पर मुजीब उर रहमान हैं जबकि नंबर 5 पर राशिद खान का कब्जा है। अगर ये दोनों खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इनसे ऊपर मौजूद गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहता है तो इनके पास रैंकिंग्स में ऊपर आने का मौका रहेगा। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और इंग्लैंड के डेविड मलान ने भी हाल में खत्म हुई सीरीज में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था और इन दोनों बल्लेबाजों ने भी रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है। सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लासेन की 174 रन की पारी ने उन्हें पहली बार टॉप 10 में पहुंचा दिया है, जबकि मलान सीरीज में खेले गए तीन मैचों में 277 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें