Mohammed Siraj ने 4 विकेट झटककर रच डाला इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Updated: Sat, Aug 02 2025 08:47 IST
Image Source: Twitter

India vs England 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट लिए। सिराज ने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया

पारी में अपना पहला विकेट लेते ही सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले भारत के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। सिराज के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 101 मैच की 134 पारियों में 203 विकेट हो गए हैं। 

सिराज बतौर भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सिराज ने सचिन तेंदुलकर औऱ हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया, जिनके नाम क्रमश: 201 और 202 विकेट दर्ज हैं। 

पहली पारी के बाद सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं, उनके 18 विकेट हो गए हैं। 

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। इसके साथ दूसरी पारी में भारत की बढ़त 52 रन की हो गई है। भारत को केएल राहुल (7) औऱ साईं सुदर्शन (11) के रूप में दो झटके लगे। दिन के अंत पर यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए और भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए जैक क्रॉली ने 64 रन और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें