ओवल टेस्ट में उतरते ही Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, कपिल देव और विनू मांकड़ की खास लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Thu, Jul 31 2025 19:26 IST
Image Source: Google

Mohammed Siraj Joins Kapil Dev And Vinoo Mankad: पांचवें टेस्ट में जैसे ही मोहम्मद सिराज मैदान पर उतरे, उन्होंने एक खास लिस्ट में जगह बना ली। टेस्ट क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन और जबरदस्त फिटनेस ने उन्हें एक खास क्लब में पहुंचा दिया है। सिराज अब उन चुनिंदा भारतीय गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने फिटनेस ओर प्रदर्शन दोनों दिखाया है। कपिल देव और विनू मांकड़ जैसी दिग्गज लिस्ट में उनकी एंट्री इस बात का सबूत है कि वह अब भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

गुरुवार, 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में जैसे ही मोहम्मद सिराज मैदान पर उतरे, उन्होंने अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम छू लिया। अब वो भारत के सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने किसी विदेशी टेस्ट सीरीज़ में तीन बार सभी पांच मैच खेले हों और हर बार 10 या उससे ज़्यादा विकेट चटकाए हों।

इससे पहले यह काम सिर्फ दो महान खिलाड़ी ही कर पाए थे, कपिल देव और विनू मांकड़। सिराज ने सबसे पहले 2021 में इंग्लैंड टूर पर सभी पांच टेस्ट खेले थे, जहां लॉर्ड्स में उनका प्रदर्शन यादगार रहा था। इसके बाद 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 20 विकेट झटके। और अब इंग्लैंड के मौजूदा दौरे में वह फिर से लगातार पांचवां टेस्ट खेल रहे हैं।

सिराज की फिटनेस भी कमाल की रही है। जब बाकी गेंदबाज़ चोटों से जूझ रहे थे, सिराज ने लगातार लंबे स्पेल फेंके और कप्तान शुभमन गिल को अहम मौकों पर विकेट दिलाए। एजबेस्टन टेस्ट में उनकी पहली पारी में 6 विकेट की धमाकेदार गेंदबाज़ी भारत की जीत में अहम रही थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस सीरीज़ में अभी तक सिराज 4 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं और ओवल टेस्ट में उनके पास अपनी विकेट संख्या को और बेहतर करने का मौका है। खास बात ये है कि इस पूरे इंग्लैंड दौरे पर वो इकलौते भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने पांचों टेस्ट खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें