Team India के फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट में Injured हो गए हैं Mohammed Siraj
Mohammed Siraj Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND Test) के बीच ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां रविवार, 15 दिसंबर यानी गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम केे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गाबा में बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है।
ये घटना भारतीय इनिंग के 37वें ओवर में घटी। मोहम्मद सिराज अपना 11वां ओवर कर रहे थे। इसी बीज जैसे ही उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी वो दर्द में दिखे। सिराज असहज थे और अपने घुटने के पीछे वाले हिस्से पर दर्द महसूस कर रहे थे। ऐसे में फिजियो ने मैदान के अंदर आकर उनकी मदद करने की कोशिश की। हालांकि जब उन्हें कुछ खास आसाम नहीं मिला तो उन्हें फिजियो के साथ ग्राउंड छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
गौरतलब है कि सिराज को किस तरह की इंजरी हुई है ये फिलहाल साफ नहीं है। ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो कोई बड़ी इंजरी ना हो और सिराज एक बार फिर गाबा टेस्ट में बॉलिंग करते दिखे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। वो गाबा टेस्ट के अलावा पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम के बाकी गेंदबाज़ों पर अधिक दबाव भी पड़ेगा।
ऐसी है दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।