ओवल टेस्ट में पंजा खोलकर Mohammed Siraj ने इंग्लैंड की धरती पर झटके कई बड़े रिकॉर्ड्स

Updated: Mon, Aug 04 2025 22:36 IST
Image Source: Google

Mohammed Siraj Records In England: ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। 5 विकेट लेकर भारत को सिर्फ 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सिराज ने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि इंग्लैंड की धरती पर कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में वो अब सिर्फ टॉप पर पहुंचने से कुछ कदम दूर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंदबाज़ी की, जो सालों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाने में सबसे अहम रोल निभाया।

ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लेकर सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 46 तक पहुंचा दी है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने महान कपिल देव (43 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है और अब वो भारत की तरफ से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें अब सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए। फिल्हाल इस लिस्ट में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह 51-51 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं।

ओवल के मैदान पर भी सिराज ने नया इतिहास रच दिया। एक टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम था, जिन्होंने 8 विकेट लिए थे।

दूसरी पारी में सिराज की 104 रन देकर 5 विकेट की परफॉर्मेंस टेस्ट में ओवल में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा तीसरा सबसे बेहतरीन स्पेल है। इससे पहले सिर्फ दो बार किसी भारतीय ने यहां इससे बेहतर आंकड़े दर्ज किए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये सिराज का इंग्लैंड में दूसरा फाइव विकेट हॉल था। इस मामले में वह जसप्रीत बुमराह (4 बार) के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके साथ अब 9 और भारतीय गेंदबाज़ हैं जिनके नाम इंग्लैंड में दो-दो फाइवर्स हैं  जिनमें ईशांत शर्मा, कपिल देव, चंद्रशेखर, लाला अमरनाथ जैसे दिग्गज शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें