VIDEO: सिराज की रफ्तार ने उड़ाए अब्दुल्ला के होश, विराट-रोहित की प्लानिंग ने किया कमाल!

Updated: Sat, Oct 14 2023 15:02 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के12वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तानी ओपनर्स ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई लेकिन जब ये साझेदारी खतरनाक बनती दिख रही थी तभी मोहम्मद सिराज ने भारत को ब्रेक-थ्रू दिला दिया।

भारत को पहला विकेट अब्दुल्ला शफीक के रूप में मिला। शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतक लगाया था और इस मैच में भी वो अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो पूरी तरह से गच्चा खा गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। सिराज की इस गेंद में रफ्तार भी थी और गेंद थोड़ी नीची भी रही, शफीक इस गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद उनके पैड्स पर जा लगी।

शफीक बिल्कुल स्टंप्स के सामने थे और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया। शफीक को भी पता था कि वो आउट हैं इसलिए उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। वहीं, 8वें ओवर की शुरुआत से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आपस में बातचीत करते हुए दिखे थे और सोशल मीडिया पर फैंस यही कह रहे हैं कि इनकी प्लानिंग का ही नतीजा था जो भारत को 8वें ओवर में विकेट मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं और क्रीज पर इमाम उल हक के साथ कप्तान बाबर आजम नाबाद हैं। अहमदाबाद की पिच पर रनों की बारिश देखने को मिलती है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम इस मैच में भारत के सामने कितना बड़ा टारगेट रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें