VIDEO: मोहम्मद सिराज ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड की धरती पर मचाया कोहराम
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं। वार्विकशायर के लिए समरसेट के खिलाफ खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने गजब की गेंदबाजी की और पहली पारी में पांच विकेट झटके। एजबेस्टन के मैदान पर मोहम्मद सिराज विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और 24 ओवरों में 82 रन देकर 5 विकेट लिए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के 5 विकेट के दमपर टॉस हारने और पहले गेंदबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद भी वार्विकशायर की टीम ने समरसेट को 209 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में स्विंग बॉलिंग का अहम योगदान रहा।
गेंदबाज ने लाल ड्यूक गेंद से जिस तरह से गेंदबाजी की वो उनकी हालिया फॉर्म को दर्शाती है कि वो कितनी गजब कि फॉर्म में हैं। सिराज के स्पेल का मुख्य आकर्षण पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का विकेट था, जिसे सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद पर आउट किया।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनको उपलब्धियों के हिसाब से नहीं मिला क्रेडिट, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
यह समरसेट की पहली पारी का पहला विकेट भी था। टेस्ट लेवल पर नियंत्रण और निरंतरता की कमी के लिए अक्सर आलोचना झेलने वाले सिराज ने इंग्लैंड में फिर से खुदको साबित कर दिया है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी सिराज ने गजब की गेंदबाजी की थी।