WCL में IND-PAK विवाद पर मोहम्मद सिराज से पूछा रिपोर्टर ने सवाल, मियां भाई का जवाब हो रहा है वायरल

Updated: Tue, Jul 22 2025 15:09 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में हुए भारत-पाकिस्तान विवाद पर सवाल पूछ लिया और ये सवाल सुनकर मोहम्मद सिराज अचंभित रह गए।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में मौजूदा चैंपियन भारत को रविवार को एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलना था। हालांकि, भारतीय चैंपियंस टीम के कुछ सदस्यों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसके कारण अंततः मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने का कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले को बताया जा रहा है। इस हमले के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और भी खराब हो गए।

अब सोमवार को, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले सिराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने इस मैच के रद्द होने के बारे पूछकर सिराज के होश उड़ा दिए। सिराज इस बात से स्पष्ट रूप से नाराज़ थे। सिराज ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता।" इसके बाद रिपोर्टर ने सिराज से ये पूछकर असहज स्थिति में डाल दिया कि क्या भारत आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तान के साथ खेलेगा। सिराज ने दोहराया, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।'

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, अगर मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट की बात करें तो इस मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने चोटिल शोएब बशीर की जगह अपनी टीम में एक बदलाव किया है। लियाम डॉसन की 8 साल बाद टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे, जबकि ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स मध्यक्रम संभालेंगे। गेंदबाज़ी आक्रमण में डॉसन के अलावा क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर तीनों पेसर्स के रूप में खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें