VIDEO: मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा, आखिर क्यों करते हैं रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन ?

Updated: Thu, Jun 20 2024 13:29 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का तीसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 20 जून (गुरुवार) को केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंडियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। यहां स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मदद होगी। ऐसे में कैप्टन रोहित शर्मा तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दे सकते हैं।

सिराज बेशक इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना हों लेकिन फिलहाल वो सुर्खियों में हैं। आईसीसी ने सिराज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुलासा कर रहे हैं कि आखिर वो विकेट लेने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन की कॉपी क्यों करते हैं। सिराज ने ये बताया कि वो बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद ही रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन करते हैं।

आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब कुलदीप सिराज से उनके सेलिब्रेशन के बारे में पूछते हैं तो सिराज कहते हैं, "मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न तभी मनाता हूं जब मैं किसी को क्लीन बोल्ड करता हूं, तभी मैं ऐसा जश्न मनाता हूं, कैच या एलबीडब्लू होने पर मैं ऐसे जश्न नहीं मनाता हूं। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाता हूं क्योंकि मैं उन्हें उनके काम करने के तरीके, उनके द्वारा अपनाई जाने वाली दिनचर्या और जिस तरह से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उसके कारण पसंद करता हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं। उनका हमेशा कभी हार न मानने वाला रवैया, उनकी फिटनेस और रिकवरी मुझे काफी पसंद है। मुझे इस तरह का रवैया पसंद है। ज़ाहिर है, रोनाल्डो हमेशा से सर्वश्रेष्ठ हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ एक ही विकेट चटकाया है। ऐसे में अगर उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें