सिराज ने अपनी मां को किया सलाम, शेयर किये वो शब्द जिसने बदल दी दुनिया; देखें VIDEO

Updated: Fri, May 19 2023 17:27 IST
Image Source: Twitter

मोहम्मद सिराज ने एक लंबा समय तय करके अपनी पहचान बनाई है। आज सिराज भारतीय टीम के एक मुख्य खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2023 में भी सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। यह दाएं हाथ का गेंदबाज़ लगभग हर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शुरुआती ओवर में विकेट झटक रहा है। इसी बीच सिराज ने अपने संघर्ष के दिनों की एक कहानी साझा की है।

दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अपने मुश्किलों दिनों को याद करके यह शेयर किया है कि कैसे कठिन समय में उनकी मां के जादुई शब्दों ने उनकी दुनिया बदल कर रख दी। सिराज ने कहा, 'जब आईपीएल खत्म हो रहा था तब मेरे पिता की काफी तबीयत खराब थी। वो अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन मुझे घर पर किसी ने नहीं बताया क्योंकि उस समय मेरे मैच चल रहे थे और कोई भी मेरा ध्यान नहीं भटकाना चाहता था।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया तब मुझे पता चला कि मेरे पिता अस्तपाल में भर्ती  हैं। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था और क्वारंटीन हुआ तब पता चला कि मेरे पिता की मृत्यु हो गई है। तब मैं ना वहां से आ सकता था ना ही मैं कुछ कर सकता था। मैं मानसिक रूप से काफी परेशान था। तब मेरी-मेरी मम्मी से बात हुई। उन्होंने कहा... देख बेटा तुम्हारे पिता का सपना था कि तुम देश को रिप्रेजेंट करो और देश का नाम रोशन करो। उस समय मम्मी ने जो वुमेन पावर दिखाया उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

सिराज आगे बोले, 'मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं खेलूंगा या नहीं। बस मुझे ये पता था कि मैं वहां रहूंगा और मौका मिलेगा तो सौ प्रतिशत दूंगा। कभी ना कभी तो मौका मिलेगा तब अपने पिता का सपना पूरा करूंगा। मेरे दिमाग में उस समय यही था।' बता दें कि सिराज तब से लेकर अब तक भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 18 टेस्ट में 47 विकेट, 24 वनडे में 43 विकेट और 8 टी20 मुकाबलों में 11 विकेट झटक चुके हैं। सिराज के यह आंकड़ें उनकी काबिलियत को दर्शातें हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें