OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Updated: Sun, Nov 20 2016 15:35 IST

20 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम दूसरी पारी  में केवल 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके कारण भारत की टीम ने इंग्लैंड को 405 रन का टारगेट दिया। कोहली का लाजबाव कैच लपककर कर बेन स्टोक्स ने किया वर्ल्ड को हैरान, कोहली भी रह गए हक्का बक्का

एक और जहां कोहली 81 रन पर आउट हुए तो वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मज शमी ने अपनी बल्लेबाजी से एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है। युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर 19 रन बनाए। अपनी पारी मे शमी ने 2 छक्के जमाए। ऐसा करते ही मोहम्मद शमी ने दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुल 3 छक्के जमाए। पहली पारी में भी शमी ने 1 छ्क्का जमाया था। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

ऐसा करते ही मोहम्मद शमी एक टेस्ट मैच में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनए गए हैं। इससे पहले नंबर 11 पर सर्वाधिक छक्का एक टेस्ट मैच में जमाने का रिकॉर्ड महान गेंदबाज जहीर खान और गुलाम अहमद के नाम था। कोहली ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए सबसे महान खिलाड़ी

जहीर खान और गुलाम अहमद ने एक टेस्ट मैच में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के जमाए थे। VIDEO: अफगान में मिला नया धोनी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगा हेलीकॉप्टर शॉट

लाइव स्कोर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें