कोहली ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए सबसे महान खिलाड़ी ()
20 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी केवल 204 रन पर सिमट गई। भारत के तरफ से खुद कप्तान कोहली ने साहसिक पारी खेलते हुए 81 रन बनाए तो कोहली का साथ जयंत यादव ने 27 रन बनाकर दी। विशाखापट्नम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने कप्तान के तौर पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
अंतिम समय में जयंत यादव और जडेजा की अहम पारियों के बदौलत भारत की टीम 200 रन के स्कोर को बना पाने में सफल रही।
इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में आदिल रशीद ने 4 और तेज गेंदबाज ब्रॉड ने 4 विकेट चटकाए। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO