'चाय वाला सेलिब्रेश हमेशा ऑन है', मोहम्मद शमी के सवाल पर मोहित शर्मा का मज़ेदार जवाब

Updated: Fri, Apr 14 2023 14:53 IST
Image Source: Google

आईपीएल-2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर दो और अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस मैच में गुजरात के लिए मोहित शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू को यादगार बनाते हुए शानदार गेंदबाजी की जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। मोहित आईपीएल में 2020 के बाद पहला मैच खेल रहे थे लेकिन उनकी बॉलिंग देखकर लगा नहीं कि वो 3 साल बाद आईपीएल में खेल रहे थे।

उन्होंने अपने पुराने अंदाज में स्लोअर बॉल्स डालकर पंजाब के विकेट चटकाए। इस मैच में मोहित ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इस मैच के बाद गुजरात के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मोहित शर्मा का एक इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने अपने इमोशंस को सब के सामने रखा।

दरअसल, इस मैच में डेब्यू के साथ ही मोहित ने आईपीएल में अपने 10 साल भी पूरे कर लिए। इसी से जुड़ा शमी ने पहला सवाल पूछा जिसमें उन्होंने कहा , ये गुजरात टाइटंस के लिए आपका पहला मैच था,आईपीएल में आपने 10 साल का करियर भी पूरा कर लिया, कैसा लग रहा है? शमी के इस सवाल के जवाब में मोहित ने कहा, ‘अच्‍छा लग रहा है। मुझे भी गुजरात टाइटंस का पोस्ट देखकर ही पता चला कि आज ही के दिन मेरा आईपीएल डेब्‍यू हुआ था।'

Also Read: IPL T20 Points Table

इसके अलावा मोहित ने ये भी कहा कि वो अपनी परफॉर्मेंस अपने पिता को समर्पित करना चाहेंगे। वहीं, जब शमी ने मोहित से इस परफॉर्मेंस के बाद सेलिब्रेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि हां, चाय वाला सेलिब्रेशन तो हमेशा ही ऑन है। अभी दोनों भाई जाएंगे और चाय पिएंगी। 1 बजे 2 बजे 3 बजे चाय तो हमेशा ही ऑन है।' मोहित के इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें