'शुभमन गिल ऑल फॉर्मैट कैप्टन नहीं बन सकता', इंग्लैंड से उठी गिल के खिलाफ आवाज़

Updated: Mon, Dec 29 2025 15:53 IST
Image Source: Google

दुनियाभर के कई क्रिकेट एक्सपर्ट और दिग्गज ये मानते हैं कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल के पास ऑल फॉर्मैट कैप्टन बनने के सभी गुण हैं लेकिन इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने शुभमन गिल की सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने की काबिलियत पर शक जताया है। उनका कहना है कि युवा बल्लेबाज में इस रोल के लिए ज़रूरी जोश की कमी है।

एएनआई से बात करते हुए, पनेसर ने गिल की प्रतिभा को तो माना, लेकिन दबाव में उनके खेलने के तरीके की आलोचना की और कहा कि वो अक्सर लापरवाह हो जाते हैं। उन्होंने कहा, "वो एक लापरवाह क्रिकेटर है। उसमें बहुत टैलेंट है, लेकिन वो गेम में आलसी शॉट खेलने लगता है। विराट कोहली का जोश और आक्रामकता सभी फॉर्मेट में साफ दिखती है। शुभमन गिल ऐसा नहीं कर सकते। ये उनके लिए बहुत बड़ा बोझ है। वो सभी फॉर्मेट में कप्तान नहीं बन सकते।"

वहीं, लिमिटेड-ओवर्स क्रिकेट में गंभीर की काबिलियत का समर्थन करते हुए, पनेसर ने सुझाव दिया कि पूर्व ओपनर अभी भी एक कोच के तौर पर सबसे लंबे फॉर्मेट की ज़रूरतों के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं। उन्होंने कहा, "गौतम गंभीर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक अच्छे कोच हैं क्योंकि वो सफल रहे हैं। वो रणजी ट्रॉफी में काम कर सकते हैं और घरेलू कोचों से बात कर सकते हैं कि रेड-बॉल क्रिकेट में टीमें कैसे बनाई जाती हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

पनेसर ने कहा कि भारत की मुश्किलें सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद बदलाव के दौर का भी नतीजा हैं। अपनी बात खत्म करते हुए पनेसर ने कहा, "अभी, भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में कमजोर है। यही सच्चाई है। जब तीन बड़े खिलाड़ी रिटायर हो जाते हैं, तो बाकी खिलाड़ियों को तैयार रखना मुश्किल हो जाता है। इसमें समय लगता है। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में, आपको विराट कोहली की कमी उतनी महसूस नहीं होती लेकिन टेस्ट क्रिकेट में, ये साफ है कि वो वहां नहीं हैं। जोश कम है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें