क्या ब्रेंडन मैकुलम के बाद रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड के कोच? इंग्लैंड से ही उठ रही है आवाज़

Updated: Wed, Dec 24 2025 16:56 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम को हटाए जाने की मांग भी तेज़ हो गई है और इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंग्लिश क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की मांग की है। पनेसर ने ब्रेंडन मैकुलम के बाद रवि शास्त्री को इंग्लिश क्रिकेट टीम का कोच बनाए जाने का समर्थन किया है। पनेसर का ये बयान फिलहाल चर्चा का केंद्र बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 दिनों में एशेज सीरीज जीतकर मैकुलम के कार्यकाल और 'बैज़बॉल' फिलॉसफी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंग्लिश टीम तेज़, उछाल वाली ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बुरी तरह नाकाम रही है। इंग्लैंड का बल्ले और गेंद दोनों से लगातार मुकाबला करने में नाकाम रहना, इस बहस को फिर से शुरू कर दिया है कि क्या घर से बाहर उनकी गिरावट को रोकने के लिए नेतृत्व में बदलाव की ज़रूरत है।

पत्रकार रवि बिष्ट से बात करते हुए, पनेसर ने तर्क दिया कि इंग्लैंड को एक ऐसे कोच की ज़रूरत है जिसके पास ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर हराने का पक्का प्लान हो। पनेसर ने कहा, "आपको सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना असल में कौन जानता है? आप ऑस्ट्रेलिया की कमज़ोरी का मानसिक, शारीरिक और रणनीतिक रूप से कैसे फायदा उठाएंगे? मुझे लगता है कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनना चाहिए।"

पनेसर का समर्थन काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया में शास्त्री के रिकॉर्ड पर आधारित है, जहां उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने काफी सफलता हासिल की थी। शास्त्री के तहत, भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट सीरीज़ जीतीं, ये ऐसी उपलब्धियां थीं जिन्होंने विदेशों में भारतीय क्रिकेट के बारे में लोगों की सोच को बदल दिया और टूर करने वाली टीमों के लिए नए बेंचमार्क स्थापित किए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके विपरीत, इंग्लैंड पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में खेले गए अब तक के तीन टेस्ट मैचों में लगातार हारकर इस समय दौरे पर संघर्ष कर रहा है। उनकी बल्लेबाजी दबाव में बार-बार बिखर गई, जबकि गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय तक तीव्रता बनाए रखने में नाकाम रहा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को हर मैच के अहम चरणों में हावी होने का मौका मिला। इस संकट ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट से पहले बदलाव करने पर मजबूर कर दिया है। जोफ्रा आर्चर को बाकी सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि ऑलराउंडर जैकब बेथेल ओली पोप की जगह प्लेइंग इलेवन में आए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें