'T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है Dangerman'

Updated: Thu, Sep 30 2021 08:40 IST
More than Kohli, he is the dangerman, Pak legend showers praise on Ind batsman (Image Source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। इसके मद्देनजर सभी कार्यक्रम आ गए हैं। इस दौरान क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान मैच है।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जााएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने इस बड़े मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबरदस्त क्रिकेट का प्रदर्शन किया है।

पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने इसी बीच भारत के दो स्टार बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को कोहली से ज्यादा रोहित से खतरा होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट से बात करते हुए नजर ने कह,"टी-20 में अगर एक बल्लेबाज तेजी से थोड़े रन बनाता और या फिर गेंदबाज जल्दी-जल्दी विकेट ले लेते हैं तो इसे खेल में बड़ा अंतर पैदा होता है। हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में अगर आप भारत का प्रदर्शन देखें तो टीम का कोई भी खिलाड़ी उतना खास नहीं था। यहां तक कि कप्तान विराट कोहली जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते थे, उन्होंने भी पिछले 2-3 सालों से शतक नहीं बनाया है। वो शतक पर शतक बनाते थे लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। बल्कि कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा खतरनाक हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने इससे पहले साल 2019 के वर्ल्ड कप में एक दूसरे के साथ खेला था जहां पर भारत के स्टार रोहित शर्मा ने शानदार 140 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें