टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पारी के बाद पहली बार शून्य पर आउट होने वाले पांच दिग्गज खिलाड़ी

Updated: Tue, Oct 10 2017 20:34 IST

गुवाहटी टी- 20 इंटरनेशनल में विराट कोहली बिना खाता खेले आउट हुए। 47 पारी के बाद कोहली पहली बार टी- 20 इंटरनेशनल में डक पर आउट हुए हैं। ऐसे में जानते हैं ऐसे 5 दिग्गज के बारे में जो अपने टी- 20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद पहली बार डक पर आउट हुए।

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी- 20 लाइव स्कोर

 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी- 20 में विराट कोहली बिना कोई खाता खोले पवेलियन पहुंचे। विराट कोहली को तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने आउट किया। कोहली टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पारी खेलकर पहली बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

 


पाकिस्तान के शोएब मलिक अपने टी- 20 इंटरनेशनल करियर में 40 पारी खेलने के बाद पहली बार डक का शिकार बने थे। शोएब मलिक साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई टी- 20 में डक पर आउट हुए थे।  मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

युवराज सिंह
भारत के युवराज सिंह टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार 39 पारियों के बाद डक पर आउट हुए थे। युवी 12 फरवरी 2016 को रांची में श्रीलंका के खिलाफ डक का शिकार हुए थे।  मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

 

 

समिउल्लाह शनवारी
अफगानिस्तान के समिउल्लाह शनवारी टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार 38 पारियों के बाद डक पर आउट हुए थे। समिउल्लाह शनवारी साल 2016 को यूएई के खिलाफ डक पर आउट हुए।
मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें