टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, शेन वार्न और मुरलीधरन भी नहीं कर पाए ऐसा
5 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मे ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के टीम के 5 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं यानि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब भारत पर 3 रन की लीड बना ली है। लाइव अपडेट्स
इस समय शॉन मार्श 53 और मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन ने अबतक 1 विकेट लिए हैं तो जडेजा को 3 विकेट मिला है। भले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से विकेट नहीं फेंक रहे हैं लेकिन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से एक बड़ा और अनोखा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कर दिखाया है। VIDEO: अश्विन ने लपका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे अनोखा कैच, हर कोई रह गया चकित
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अश्विन ने बनाया सबसे वर्ल्ड रिकॉर्ड..►
अश्विन ने अबतक 37 ओवर डाल लिए हैं। ऐसा करते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने का असाधारण रिकॉर्ड बना लिया है।
इस मामले में अश्विन ने महान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन ने अबतक 613 ओवर डाल लिए हैं।
VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, करामती चाल में फंसाकर किया आउट
अनिल कुंबले के नाम 612.1 ओवर दर्ज था जो 2004- 05 के एक सीजन में कुंबले ने डाले थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर वीनू मांकड़ हैं जिन्होंने 1952-53 में 610. 2 ओवर डाले थे। मजे की बात ये है कि इस असाधारण लिस्ट में तीनों भारतीय गेंदबाज हैं।