VIDEO: अश्विन ने लपका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे अनोखा कैच, हर कोई रह गया चकि ()
5 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मे ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के टीम के 5विकेट 180 रन पर गिर गए हैं। लाइव अपडेट्स
इस समय शॉन मार्श 45 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इशांत शर्मा ने अबतक 1 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। अश्विन के नाम इस समय तक 1 विकेट मिला है।
पीटर हँडसकोंब जिस गेंद पर आउट हुए उस गेंज पर अश्विन ने जो कैच लपका वो हैरान करने वाला था। VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, करामती चाल में फंसाकर किया आउट