विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा

Updated: Tue, Nov 22 2016 15:20 IST

22 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत रनों के अधार पर हासिल की। BREAKING: महज 29 साल में इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट फैन्स हैरान

दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर कोहली के बल्ले ने कमाल किया और 1 शतक और 1 अर्धशतक के सहारे 248 रन बनाए। कोहली ने पहली पारी में 167 रन की लाजबाव पारी खेली तो दूसरी पारी में 81 रन बनाकर भारत के लिए अहम पारी खेली। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी

दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने दोनों पारियों में ऐसा कर महान सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया। BREAKING: गंभीर के बाद एक और महान दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर..

कप्तान के तौर पर एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनानें वालों में से कोहली सचिन से ऊपर हैं। इतनी ही नहीं इस मामले में कोहली ने 2 दफा तेंदुलकर को गच्चा दिया है।

विशाखापट्नम में जहां कोहली ने 248 रन बनाए तो इससे पहले साल 2014 में कोहली ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 256 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था जब तेंदुलकर कप्तान थे। अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में सचिन ने 217 और 15 रन की पारी खेलकर कुल 232 रन बनाए थे। PHOTOS: मनोज तिवारी की वाइफ है चांद सी खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे

वैसे कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनानें वाले भारतीय बल्लेबाज महान सुनील गावस्कर के नाम हैं। गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 1 टेस्ट मैच में कुल 289 रन बनाए थे। गावस्कर  ने उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में 107 और 182 रन की पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

यहां देखिए कप्तान के तौर पर 1 टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनानें वाले भारतीय बल्लेबाज..

खिलाड़ी पहली पारी दूसरी पारी कुल रन खिलाफ साल
गावस्कर 107 182* 289 वेस्टइंडीज 1978
गावस्कर 205 73 278 वेस्टइंडीज 1978
कोहली 115 141 256 ऑस्ट्रेलिया 2014
कोहली 167 81 248 इंग्लैंड 2016

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें