पुजारा का टेस्ट में कमाल का रिकॉर्ड, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए जमा दिए हैं इतने शतक

Updated: Thu, Jan 03 2019 11:41 IST
Twitter

3 जनवरी। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमा दिया है तो वहीं इस सीरीज में यह पुजारा का तीसरा शतक है। चेतेश्वर पुजारा ने 199 गेंद पर शतक जमा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का यह छठा टेस्ट शतक है।

स्कोरकार्ड

पुजारा साल 2019 में भारत के तरफ से टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। पुजारा ने 5 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाने में सफल रहे हैं।

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा का यह 17वां टेस्ट शतक है। पुजारा ने केन विलियमसन की बराबरी कर ली है।

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज कुमार संगकारा है।  स्कोरकार्ड

कुमार संगकारा ने 37 टेस्ट शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए जमाने में सफल रहे हैं। महान राहुल द्रविड़ के नाम नंबर 3 पर 28 शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रिकी पोटिंग ने 32 शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए जमाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें