IPL: अंपायर देने वाला था वाइड, धोनी को देखा और डरकर तान ली उंगली
IPL 2022 CSK: गुरुवार को आईपीएल के 59वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। सीएसके को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोर लीं। मैच के दौरान धोनी से जुड़ा एक ऐसा वाक्या हुआ जिसका वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
6वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीएसके के तेज गेंदबाज सिमरजीत ने बल्लेबाज को छकाते हुए लेग साइड की दिशा में गेंद फेंकी। गेंद विकेटकीपर धोनी के पास पहुंचने से पहले कुछ हिट करके गई थी। जिसके बाद ऑनफील्ड अंपायर को निर्णय लेने में उलझन में देखा गया।
अंपायर पहले वाइड देना चाहते थे और उन्होंने वाइड देने के लिए हाथ भी फैला लिए थे लेकिन, धोनी की अपील को देखते हुए अचानक ही अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। बल्लेबाज हैरान था कि कैसे अंपायर ने वाइड गेंद का निर्णय देते-देते उन्हें आउट करार दे दिया।
बल्लेबाज ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिप्ले से पता चलता है कि गेंद कीपर के दस्तानों में जाने से पहले पैड से टकराकर गई। जिसके बाद ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को बदलना पड़ा और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया। ऐसा पहली बार नहीं है कि आईपीएल के किसी मैच में अंपायरिंग सवालों के घेरे में आई हो।
यह भी पढ़ें: CSK ने रवींद्र जडेजा को किया अनफॉलो, 16 करोड़ के खिलाड़ी पर गिरी गाज!
इससे पहले भी आईपीएल 2022 में कई मैचों में खराब अंपायरिंग देखने को मिली है। वहीं अगर सीएसके की बात करें तो आईपीएल 2022 में 12 में से 8 मुकाबले हारकर वो बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है।