रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे एमएस धोनी, एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
18 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एशिया कप के अपने पहले मैच में आज मौजूदा विजेता भारत का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हांगकांग से होगा। हांगकांग की टीम भारत के मुकाबले में कमजोर टीम है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश वनडे में अपनी लय हासिल करने की होगी। भारत हालांकि अपने विपक्षी को किसी भी तरह से हल्के में लेने की कोशिश करने से बचना चाहेगा।
टूर्नामेंट में भारत की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है। नियमित कप्तान विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
यह मुकाबला टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी खास होगा। धोनी ने अब तक एशिया कप में कुल 13 मैच खेले हैं, इस सभी मुकाबलों में वह कप्तान के तौर पर खेले हैं। हॉंग-कॉंग के खिलाफ आज होने वाला मुकाबला धोनी के लिए बतौर खिलाड़ी एशिया कप में पहला मैच होगा।
गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार एशिया कप जीता है। पहली बार 2010 में और फिर 2016 में धोनी सेना ने खिताब पर कब्जा किया था।