शादी में मिले धोनी, रोहित और गंभीर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

Updated: Sat, Aug 16 2025 16:24 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक साथ एक जगह पर होना काफी मुश्किल होता है लेकिन कई मौकों पर ये दोनों साथ नजर आ चुके हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। गौतम गंभीर को एक शादी में अपने पूर्व साथी एमएस धोनी और भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य क्रिकेटरों के साथ देखा गया।

इन खिलाड़ियों की रियूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट के सबसे गंभीर व्यक्तित्वों में से एक माने जाने वाले गंभीर अपने पुराने दोस्तों से मिलने के बाद खूब मस्ती करते नज़र आए। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी समारोह में मौजूद रहे।

सक्रिय खिलाड़ियों में तिलक वर्मा भी नज़र आए। वहीं, धोनी की पत्नी साक्षी भी सितारों से सजे इस समारोह में उनके साथ थीं। बॉलीवुड जगत के कई सितारे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी और दिलवाले की सह-कलाकार कृति सनोन और वरुण शर्मा भी समारोह में शामिल हुए।

धोनी और गंभीर को साथ में देखकर फैंस सोशल मीडिया पर कई मजेदार के रिएक्शन्स दे रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो गौतम गंभीर के अंडर भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में संपंन्न हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही। अब इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम के लिए अगला असाइनमेंट एशिया कप 2025 होगा जिसके लिए टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें