एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में बनाएंगे ये 3 अनोखे रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर

Updated: Fri, Jul 06 2018 11:06 IST
MS Dhoni 500 International Games (Twitter)

6 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ इंग्लैंड की टीम दूसरे टी-20 मैच के लिए सोफिया गार्डन्स में आमने-सामने होंगी। भारत इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा तो मेजबान के पास यह मैच वापसी का मौका है। यह मैच टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत खास होगी। इस मुकाबले में वह कई रिकॉर्ड अपने ना कर सकते हैं।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

500 इंटरनेशनल मैच

धोनी दूसरे टी-20 मुकाबले में मैदान पर उतरते ही अपने इंटरनेशनल करियर में 500 मैच पूरे कर लेंगे। धोनी अब तक 318 वनडे, 91 टी-20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इससे पहले ये कारनामा भारत के दो और दुनिया के कुल 8 बल्लेबाज ही कर पाएं हैं। 

 

बनेंगे चौथे भारतीय

अगर इस मैच में धोनी 45 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे। वह कोहली,रोहित,रैना के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 18वें बल्लेबाज बन जाएंगे। 

 

कैच का अर्धशतक

धोनी इस मैच में एक कैच पकड़ते ही इतिहास रच देंगे। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। इस मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर दिनश रामदिन (35 कैच) और फिर क्विंटन डी कॉक (30 कैच) हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें