VIDEO: रांची की सड़कों पर धोनी ने निकाली विंटेज Rolls-Royce, गाड़ी के पीछे भागता दिखा छोटा फैन

Updated: Mon, Sep 08 2025 13:03 IST
Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ़ क्रिकेट मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। ये बात किसी से नहीं छिपी है कि धोनी को मोटरसाइकिल और कारों का गहरा शौक है। उनके गैराज में कई विंटेज कारें और सुपरबाइक्स खड़ी हैं। धोनी अक्सर अलग-अलग तरह की गाड़ियों और बाइक्स को रांची की सड़कों पर निकालते रहते हैं और इस बार भी वो जब रांची की सड़कों पर अपनी क्लासिक रोल्स-रॉयस लेकर निकले, तो दृश्य देखने लायक था।

इस समय सोशल मीडिया पर धोनी का ये नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवा फैन उनकी कार के पीछे दौड़ पड़ा और आसपास मौजूद लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

अगर धोनी के ऑटोमोबाइल कलेक्शन की बात करें तो 2023 में पूर्व भारतीय गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने धोनी के गैरेज की एक झलक शेयर की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 70 से अधिक मोटरसाइकिलें और करीब 15 लग्ज़री व विंटेज कारें मौजूद हैं। इस कलेक्शन में कावासाकी निंजा, डुकाटी, हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स और कई प्रीमियम कारें शामिल हैं।

अगर धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो ये बेहद शानदार रहा है। रांची में जन्मे इस दिग्गज ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 90 मैच खेलते हुए 6 शतकों समेत 4,876 रन और वनडे क्रिकेट में 350 मैचों में 10,773 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 50.57 और उनके बल्ले से 10 शतक के साथ 73 अर्धशतक भी देखने को मिले।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी धोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 मैच खेले जिसमें 2 अर्द्धशतक समेत कुल 1,617 रन बनाए। इतना ही नहीं, विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 से अधिक कैच और स्टंपिंग्स कीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें