VIDEO: एमएस धोनी ने किए रांची के 700 साल पुराने मंदिर में परिवार संग दर्शन, पूजा के बीच एक मजेदार पल भी मिला देखने को

Updated: Sat, Jul 19 2025 20:47 IST
Image Source: X

MS Dhoni Visits Maa Dewri Temple With Family: आईपीएल 2025 के बाद लंबे ब्रेक का आनंद ले रहे एमएस धोनी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची स्थित मशहूर मां देवरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार संग पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में हुए इस खास मौके ने फैंस का ध्यान खींचा, खासकर तब जब धोनी और साक्षी के बीच पूजा के दौरान एक मजेदार पल भी देखने को मिला।

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज एमएस धोनी, जो आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं, इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी दौरान धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची स्थित मशहूर मां देवरी मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं।

700 साल पुराने इस मंदिर में धोनी परिवार संग पूजा-अर्चना करते दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी, साक्षी और जीवा मंदिर की परंपराओं का पालन करते हुए मां देवरी के 16 हाथों वाली मूर्ति के सामने माथा टेकते हैं। पूजा के दौरान एक मजेदार पल भी सामने आया, जब धोनी ने नारियल तोड़ा, लेकिन साक्षी ऐसा करने में नाकाम रहीं। इसके बाद धोनी ने मुस्कुराते हुए नारियल खुद फोड़कर पूजा पूरी कराई, जबकि जीवा ने भी नारियल तोड़ा और हाथ जोड़कर मां देवरी के आगे प्रार्थना की।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

धोनी भले ही 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी चरम पर है। ब्रांड प्रमोशन से लेकर परिवार संग बिताए पलों तक, कैमरे हर जगह उनका पीछा करते रहते हैं। आईपीएल 2025 में खराब सीज़न और उम्र को लेकर हुई चर्चाओं के बीच धोनी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि वह अगले साल सीएसके के लिए वापसी करेंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें