क्या कप्तानी छोड़ देंगे MS Dhoni? मैच जीतकर CSK के खिलाड़ियों को दी धमकी

Updated: Tue, Apr 04 2023 17:34 IST
Cricket Image for क्या कप्तानी छोड़ देंगे MS Dhoni? मैच जीतकर CSK के खिलाड़ियों को दी धमकी (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर बीते सोमवार (3 अप्रैल) को खेला गया था जिसे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK की टीम ने 12 रनों से जीतकर IPL सीजन 16 में अपना जीत का खाता खोला है। इस मैच में भले ही सुपर किंग्स ने जीत हासिल की हो, लेकिन मुकाबले के बाद कप्तान महेंद्र सिंह अपने खिलाड़ियों से नाराज नज़र आए। माही ने ऐसा बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल, एमएस धोनी अपने गेंदबाज़ों के खराब प्रदर्शन से परेशान हैं। मैच के बाद उन्होंने यह नाराजगी जाहिर भी की। धोनी ने कहा, 'हमें तेज गेंदबाजी में सुधार करना होगा। हमें कंडीशन के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी। जरूरी यह है कि हम उस बात पर ध्यान दें कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं?' MSD ने आगे  कहा, 'एक और बात हमारे गेंदबाजों को नो बॉल और एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी चाहिए। या फिर उन्हें नए कप्तान की लीडरशीप में खेलना होगा। यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और फिर मैं चला जाऊंगा।'

बता दें कि धोनी यह बयान देते हुए हंसते नज़र आए, लेकिन कहीं ना कहीं CSK की गेंदबाज़ी ने उन्हें परेशान किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ CSK के बॉलर्स ने कुल मिलाकर 13 वाइड गेंद और 3 तीन बॉल फेंके। टीम ने युवा गेंदबाज़ तुषार देशपांडे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किये गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी अच्छी गेंदबाज़ी के बावजूद खराब लाइन लेंथ और नो बॉल के कारण 4 ओवर में 45 रन लुटा दिये। यही वजह है माही का ऐसा बयान सामने आया है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि तुषार देशपांडे अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। सीजन के पहले मैच में भी उन्हें CSK ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतारा था,  लेकिन उस मैच में भी तुषार ने 3.2 ओवर में 51 रन खर्च कर दिये थे। CSK को इसका खामियाजा मैच गंवाकर चुकाना पड़ा था। टूर्नामेंट में छह मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक जीत और एक हार के साथ छठे पायदान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें