विशाखापत्तनम के मैदान पर धोनी रचेगें इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएगें

Updated: Sat, Oct 29 2016 02:08 IST
विशाखापत्तनम के मैदान पर धोनी दोहराएगें ये खास इतिहास, किया ऐसा ऐलान ()

29 अक्टूबर, विशाखापत्तनम (CRICKETNMORE)।  आज होने वाले निर्णायक मुकाबले में धोनी इतिहास दोहराने को बेताह है। विशाखापत्तनम के मैदान पर ही धोनी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ जमाया था जब धोनी ने साल 2005 में 148 रन की शानदार पारी खेली थी।

BREAKING: पांचवें वनडे में इस खिलाड़ी को मिला मौका, यह दिग्गज हुआ बाहर

क्रिकेट फैन्स धोनी से एक बार फिर से उसी धमाकेदार पारी का इंतजार कर रहे हैं। अब जब धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने लगे हैं तो धोनी भी चाहेंगे कि इतिहास को दोहराए।

खुशखबरी: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर की वापसी तय

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसर वनडे में धोनी ने 80 रन बनाए थे और शतक के चुक गए हैं। सभी को पता है कि धोनी अहम मुकाबले में कमाल का खेल दिखाते हैं ऐसे में जब निर्णायक वनडे में विशाखापत्तनम पर खेला जाना है तो धोनी बड़ी पारी की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगें।

OMG: कोहली के नाम दर्ज हुआ ये बेहद ही खराब रिकॉर्ड, जिसे जानकर आप भौचक्के रह जाएगें

आपको बता दें कि धोनी ने वनडे में पिछला शतक 3 साल पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में बनाया था.

इसके अलावा धोनी ने मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मध्यमक्रम बल्लेबाजी को  लेकर कहा कि इस टीम में काफी युवा खिलाड़ी है और न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे में काफी अच्छा खेल दिखाया है जिससे युवा खिलाड़ियों को ऐसे रोमांचक मैच खेलना भविष्य के लिए फायदेमंद है।

रंगभेद के कारण पिता हुए थे टीम से बाहर, अब उस दिग्गज क्रिकेटर्स के बेटे ने लिया बदला

गौरतलब है कि साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है ऐसे में धोनी चाह रहे हैं कि मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज आने वाले मैचों के लिए खुद को तैयार करें।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

इसके अलावा धोनी आज होने वाले मैच में कप्तान के तौर पर 199वां मैच खेलेगें। आज होने वाले मैच में यदि धोनी अपने बल्ले से 56 रन बना लेते हैं तो भारत में खेलते हुए 4000 रन वनडे में पूरा कर लेगें। धोनी से आगे सिर्फ सचिन हैं जिन्होंने भारत में वनडे खेलते हुए 6976 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें